बहुचर्चित लिंडा लवलेस की जीवनी पर आधारित फिल्म में अभिनय करने के बाद अभिनेता सार्सगार्ड ने तय कर किया है कि वे अब और हिंसा प्रधान फिल्में नहीं करेंगे.
वह यह बात स्वीकार करते हैं कि इस अनुभव ने उन्हें भविष्य में कॅरियर के विकल्पों पर दोबारा गौर करने के लिए प्रोत्साहित किया.