मिस्र में भारतीय राजदूत ने दी इफ्तार दावत

काहिरा : मिस्र में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने अपने आवास पर इफ्तार दावत का आयोजन किया जिसमें मिस्र के मंत्रियों, राजनीतिक नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, विदेशी राजदूतों, कलाकारों और मीडिया प्रतिनिधियों सहित करीब 180 मेहमान शामिल हुए. सोमवार की शाम आयोजित इफ्तार दावत में मिस्र के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री आतिफ हेल्मी, पूर्व प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 11:31 AM

काहिरा : मिस्र में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने अपने आवास पर इफ्तार दावत का आयोजन किया जिसमें मिस्र के मंत्रियों, राजनीतिक नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, विदेशी राजदूतों, कलाकारों और मीडिया प्रतिनिधियों सहित करीब 180 मेहमान शामिल हुए.

सोमवार की शाम आयोजित इफ्तार दावत में मिस्र के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री आतिफ हेल्मी, पूर्व प्रधानमंत्री एसाम शराफ, पूर्व उपप्रधानमंत्री येहिया अल गमाल, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख मोहम्मद अब्दुल गार और मिस्र की विदेशी मामलों की परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद सेलमावी जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं.

अपनी स्वागत टिप्पणी में भारतीय राजदूत ने रमजान के पवित्र मौके पर मिस्र के लोगों को मुबारकबाद दी और शांति के महत्व पर जोर दिया.

सह अस्तित्व के मूल्य का उल्लेख करते हुए उन्होंने भारत की समग्र संस्कृति और भारत के राजनीतिक नेतृत्व की विविधता का उदाहरण दिया.

भारतीय समाचार चैनल डीडी न्यूज को इफ्तार के बाद दिए साक्षात्कार में आतिफ हेल्मी ने कहा कि उनका देश भारत के साथ सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के क्षेत्र में, खासकर इस उद्देश्य के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद, सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है.

उन्होंने संचार क्षेत्र में भारतीय निवेश का स्वागत भी किया.

हेल्मी ने कहा कि भारत के अनुभवोंे से मिस्र लाभ प्राप्त करेगा और मेडिसिन, लर्निंग तथा अन्य सूचना प्रौद्योगिक युक्त सेवाओं में क्षेत्र के लिए प्रवेशद्वार का काम करेगा.

Next Article

Exit mobile version