जॉर्ज से अलग होना महत्वपूर्ण नहीं: स्टेसी केबलर
हॉलीवुड अभिनेत्री स्टेसी केबलर ने कहा कि जॉर्ज क्लूनी के साथ उनका संबंध विच्छेद उतनी महत्वपूर्ण बात नहीं है.कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, दो साल तक चले रोमांस के बाद स्टेसी का इस महीने की शुरुआत में जॉर्ज क्लूनी से अलगाव हो गया. उन्होंने कहा, मेरे लिए यह सिर्फ जो है सो है. यह […]
हॉलीवुड अभिनेत्री स्टेसी केबलर ने कहा कि जॉर्ज क्लूनी के साथ उनका संबंध विच्छेद उतनी महत्वपूर्ण बात नहीं है.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, दो साल तक चले रोमांस के बाद स्टेसी का इस महीने की शुरुआत में जॉर्ज क्लूनी से अलगाव हो गया. उन्होंने कहा, मेरे लिए यह सिर्फ जो है सो है. यह असली कहानी नहीं है. मेरे लिए यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है. यह जिंदगी का हिस्सा है और अब आप समझिये की यह एक नई शुरुआत है.