लियम हेम्सवर्थ के साथ अपना रिश्ता बचाने में लगी हैं मिली
हॉलीवुड गायिका–अभिनेत्री मिली सायरस कथित तौर पर अपने मंगेतर लियम हेम्सवर्थ के साथ रिश्ता बचाने के लिए भरपूर कोशिश में लगी हुयी हैं.हॉलीवुड लाइफ की खबरों के मुताबिक, आपसी बातचीत में कमी के कारण इस जोड़ी के बीच थोड़े समय से सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है. एक सूत्र ने बताया कि मिली स्पष्ट […]
हॉलीवुड गायिका–अभिनेत्री मिली सायरस कथित तौर पर अपने मंगेतर लियम हेम्सवर्थ के साथ रिश्ता बचाने के लिए भरपूर कोशिश में लगी हुयी हैं.हॉलीवुड लाइफ की खबरों के मुताबिक, आपसी बातचीत में कमी के कारण इस जोड़ी के बीच थोड़े समय से सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है.
एक सूत्र ने बताया कि मिली स्पष्ट रुप से अपना रिश्ता बचाने में लगी हुयी हैं लेकिन ऐसा लगता है कि जैसे लियम रिश्ते को बचाने के लिए समय और उर्जा खर्च नहीं करना चाहते हैं.