लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के बाद अब खबर है कि मोर्टडेकई फिल्म में काम करने के लिए ग्वानेथ पाल्ट्रो और ईवान मैकग्रेगर से बातचीत की जा रही है.वैराइटी के खबरों के मुताबिक, डेप को पहले ही इस फिल्म में काम करने के लिए अनुबंधित कर लिया गया है.
यह फिल्म किरिल बोंफिगलिओली के द ग्रेट मोर्टडेकई मस्टैश मिस्टरी पर आधारित है.