हिलेरी डफ को छरहरी काया की चाह नहीं

लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री हिलेरी डफ को छरहरी काया की चाहत नहीं है और अपने फिगर से वह पूरी तरह से खुश हैं. ई..ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, डफ ने कहा कि कहा कि वह हमेशा 10 पाउंड तक वजन कम करना चाहती थीं. उन्होंने कहा, लेकिन मैंने सोचा कि मैं 5 फीट 2 इंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 11:53 AM

लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री हिलेरी डफ को छरहरी काया की चाहत नहीं है और अपने फिगर से वह पूरी तरह से खुश हैं. ई..ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, डफ ने कहा कि कहा कि वह हमेशा 10 पाउंड तक वजन कम करना चाहती थीं.

उन्होंने कहा, लेकिन मैंने सोचा कि मैं 5 फीट 2 इंच की हूं, उस हिसाब से मैं वास्तव में फिट हूं. मुझे कसरत करना पसंद है लेकिन मैं इतनी भी चिंतित नहीं हूं कि एकदम बिल्कुल दुबली…पतली हो जाउं. अभिनेत्री ने कहा, मैं मॉडल नहीं हूं, मैं अभिनेत्री हूं. मैं हमेशा से महसूस करती रही हूं कि मेरा वजन पांच से दस पाउंड ज्यादा है, लेकिन मैं बहुत व्यस्त रहती हूं. बहरहाल, मैं अपने वजन को लेकर अब चिंतित नहीं हूं. मेरे विचार से, मैं सामान्य हूं और अपने फिगर से पूरी तरह से खुश हूं.

Next Article

Exit mobile version