ऑस्कर एक राजनीतिक अभियान : जार्ज लुकास

लॉस एंजिलिस : फिल्म निर्माता जार्ज लुकास ने यह कहते हुए ऑस्कर पर निशाना साधा है कि यह पुरस्कार एक बडा राजनीतिक अभियान है जो असली कलात्मक प्रतिभा को नहीं पहचानता. लुकास (70) ने ‘सीबीएस दिस मॉर्निंग’ के मेजबान गायले किंग के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि सभी श्वेत कलाकारों के मुकाबले सेल्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 2:11 PM

लॉस एंजिलिस : फिल्म निर्माता जार्ज लुकास ने यह कहते हुए ऑस्कर पर निशाना साधा है कि यह पुरस्कार एक बडा राजनीतिक अभियान है जो असली कलात्मक प्रतिभा को नहीं पहचानता. लुकास (70) ने ‘सीबीएस दिस मॉर्निंग’ के मेजबान गायले किंग के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि सभी श्वेत कलाकारों के मुकाबले सेल्मा के डेविड ओएलोवो जैसे अश्वेत कलाकारों की अनदेखी की जाती है.

पुरस्कारों के चयन में विविधता की कमी के कारण अकादमी के अधिकारियों की भारी आलोचना हो रही थी लेकिन ‘स्टार वार्स’ के निर्माता ने कहा कि उन्हें इस अनदेखी से कोई आश्चर्य नहीं हुआ. उन्होंने कहा विवाद हमेशा ही होते हैं और इसीलिए मैं इसका सदस्य नहीं हूं. हर किसी की अपनी निजी राय होती है कि नामांकन कैसे होने चाहिए. मेरे विचार से रेड टेल्स के डेविड बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं.

Next Article

Exit mobile version