पॉप स्टार लेडी गागा खुद एक धौंस जमाने वाली महिला और किसी राक्षस के समान हैं. ऐसा कहना है लेडी गागा के एक पूर्व टूर कर्मचारी का.कॉन्टैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार, 27 वर्षीय बॉर्न दिस वे से चर्चित हुई गागा बार बार धौंस जमाने के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं और अब स्वयं उनपर ही अप्रत्याशित व्यवहार करने का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने अपने कर्मचारी की बिना किसी कारण ही निंदा करनी शुरु कर दी.
वर्ष 2009 और 2011 के बीच मॉन्स्टर्स बॉल विश्व भ्रमण के दौरान काम कर चुके उनके एक पूर्व क्रू सदस्य ने कहा, वे हर कार्यक्रम से पहले प्रार्थना करती थीं. एक रात वह अचानक ही एक गायिका पर गैरपेशेवर और अभद्र तरीके से चिल्लाने लगीं. उन्होंने उसे दर्जन भर लोगों के सामने डांटा.