शादी एक कमाल की चीज है:टीना टर्नर

गायिका-अभिनेत्री टीना टर्नर का कहना है कि लंबे समय से अपने प्रेमी रहे इरविन बाश से शादी करके उन्हें निर्वाण मिल गया है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 73 वर्षीय टर्नर 27 साल तक बाश के साथ प्रेम संबंध में रहीं. उनका कहना है कि उनका वैवाहिक जीवन बेहद सुखद है. टर्नर ने कहा, यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 11:28 AM

गायिका-अभिनेत्री टीना टर्नर का कहना है कि लंबे समय से अपने प्रेमी रहे इरविन बाश से शादी करके उन्हें निर्वाण मिल गया है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 73 वर्षीय टर्नर 27 साल तक बाश के साथ प्रेम संबंध में रहीं. उनका कहना है कि उनका वैवाहिक जीवन बेहद सुखद है.

टर्नर ने कहा, यह वही खुशी है, जिसके बारे में लोग बात करते हैं. जब आप कुछ नहीं चाहते और जब आप गहरी सांस लेकर कहते हैं-सबकुछ अच्छा है. शादीशुदा होना मजेदार है. प्राउड मैरी जैसी हिट देने वाली टर्नर ने ज्युरिख में एक निजी समारोह के दौरान बाश के साथ शादी की.

Next Article

Exit mobile version