अभिनेत्री और राजस्थान रॉयल्स के सह मालिकों में शामिल शिल्पा शेट्टी ने बीसीसीआइ के दो सदस्यीय जांच पैनल द्वारा उनके पति राज कुंद्रा को फिक्सिंग के आरोपों में क्लीन चिट देने पर ट्विटर पर अपनी खुशी बयां की.
शिल्पा ने ट्वीट किया, भगवान मौजूद है.सभी को प्यार. सच की जीत हुई. ट्विटर पर समर्थन, प्यार जतानेवालों और प्रार्थना करनेवालों को धन्यवाद. इस बीच, इस सोशल नेटवर्किग साइट पर शुभचिंतकों ने इस सेलिब्रिटी युगल को बधाई के संदेश भी भेजे.