खुद के संगीत समारोह का आयोजन करना चाहते हैं विल.आई.एम

रैपर विलआईएम अपने बैंड द ब्लैक आइड पीज के साथ मिलकर खुद के संगीत समारोह का आयोजन करना चाहते हैं और इसे हर देश तक पहुंचाना चाहते हैं.डेली मिरर की खबर के अनुसार ‘स्क्रीम एंड शाउट’ से चर्चित हुए रैपर अपने बैंड के सदस्य फर्गी, टैबू और एपल.डे.एप के साथ मिलकर पूरी दुनिया में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 11:20 AM

रैपर विलआईएम अपने बैंड द ब्लैक आइड पीज के साथ मिलकर खुद के संगीत समारोह का आयोजन करना चाहते हैं और इसे हर देश तक पहुंचाना चाहते हैं.डेली मिरर की खबर के अनुसार ‘स्क्रीम एंड शाउट’ से चर्चित हुए रैपर अपने बैंड के सदस्य फर्गी, टैबू और एपल.डे.एप के साथ मिलकर पूरी दुनिया में एक नए तरीके के समर इवेंट समारोह की शुरुआत करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, मैंने गाने सुनने के लिए यूट्यूब को खोला जहां लगातार मुफ्त में गाने आते रहे. बहुत कम ही कलाकार अपने रिकॉडरें को बेचकर पैसा बना पाते हैं. मैं यही कोशिश कर रहा हूं कि किस तरह से ब्लैक आइड पीज फेस्टिवल को हर देश में पहुंचाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version