मेरी पत्नी एक बहादुर महिला है: जैमी बेल
लंदन : हॉलीवुड स्टार जैमी बेल का कहना है कि उनकी पत्नी इवान रैचेल वुड एक बहादुर महिला हैं.शोबिजस्पाई के अनुसार 27 वर्षीय बेल ने हाल ही पैदा हुए अपने पहले बच्चे को लेकर अभिनेत्री पत्नी की तारीफ की. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘वाह, क्या दिन है. इवान तुम बहादुर हो. अपने बेटे को सामान्य […]
लंदन : हॉलीवुड स्टार जैमी बेल का कहना है कि उनकी पत्नी इवान रैचेल वुड एक बहादुर महिला हैं.शोबिजस्पाई के अनुसार 27 वर्षीय बेल ने हाल ही पैदा हुए अपने पहले बच्चे को लेकर अभिनेत्री पत्नी की तारीफ की.
उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘वाह, क्या दिन है. इवान तुम बहादुर हो. अपने बेटे को सामान्य तरीके से और शांतिपूर्वक जन्म देने के लिए तुम्हारा धन्यवाद. बेल और इवान ने अक्टूबर 2008 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात साल 2005 में हुई थी.