लास एंजिलिस: अदालत ने कैलिफोर्निया के क्लिफसाइड में रिहैबिलिटेशन सेंटर से बाहर आने के कुछ ही घंटों बाद लिंडसे लोहान को थैरेपी सत्रों में भाग लेने का आदेश दिया है.
टीएमजेड ने बताया कि न्यायाधीश जेम्स डाबनी ने क्लिफसाइड के सीईओ और संस्थापक से पत्र मिलने के बाद लोहान को इलाज जारी रखने का आदेश दिया.
पत्र में कहा गया है, ‘‘ लोहान ने अदालत के आदेशानुसार केंद्र में अपना इलाज पूरा कर लिया है.’’ हालांकि रिहैब केंद्र ने उन्हें आगामी 15 महीनों तक प्रत्येक सप्ताह 50 मिनट के तीन सत्रों में भाग लेने का सुझाव दिया.