लॉस एंजिलिस: अभिनेता एथैन हाक मशहूर नाटककार विलियम शेक्सपीयर के नाटक पर बनने वाली फिल्म ‘सिम्बेलिन’ में काम करेंगे.
फिल्म का निर्देशन माइकल अल्मेरेदा करेंगे. एस शोबिज की खबर के अनुसार, यह फिल्म भ्रष्ट पुलिस कर्मियों और नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले एक बाइकर गिरोह के रिश्तों के बारे में है.
इससे पहले अल्मेरेदा ने ‘सिनिस्टर’ अभिनेता को वर्ष 2009 में आई ‘हैमलेट’ में निर्देशित किया था. इन दिनों 42 वर्षीय हाक ‘प्रीडेस्टिनशन’ की शूटिंग कर रहे हैं. वह सेलेना गोमेज के साथ एक्शन फिल्म ‘गेटवे’ में भी नजर आएंगे.