अपने पसंदीदा जानवर को विलुप्त होने से बचाने के एक प्रयास के तहत आर एंड बी स्टार रिहाना ने अमेरिका के एक अभयारण्य को बड़ी नगद राशि दान की है.डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, जानवरों से स्नेह रखने वाली 25 वर्षीय स्टार शिकारियों को लेकर परेशान हो जाती हैं और हाल ही में उन्होंने एक संरक्षित अभयारण्य वोल्फ हैवन के लिए तीन करोड़ पाउंड की धनराशि प्रदान की है.
यह राशि भेड़ियों के संरक्षण के लिए है.