लंदन : बारह साल में बनी रिचर्ड लिंकलेटर की शानदार फिल्म ‘बॉयहुड’ ने बाफ्टा 2015 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत तीन सबसे बडे पुरस्कार जीते जबकि ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ ने सर्वाधिक पांच पुरस्कार अपने नाम किए.एक बच्चे के जवान होने तक की कहानी दिखाती फिल्म ‘बॉयहुड’ को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला. बाफ्टा की मेजेबानी हास्य कलाकार स्टीफन फ्राई ने की. आपको बता दें कि ‘बॉयहुड’ की शूटिंग 12 साल तक चली और इस दौरान उसके कलाकार बदले नहीं गए.
इसी फिल्म के लिए रिचर्ड लिंकलेटर (54) को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और पैट्रिशिया आर्क्वेटे (46) को दो बच्चों की तलाकशुदा मां का किरदार शानदार तरीके से निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. भावुक पैट्रिशिया ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा कि,’ लिंकलेटर ने सबसे जुदा फिल्म बनाई है जिसने ह्यह्यसिनेमा के नियम तोडे हैं… आपने एक साधारण कहानी को असाधारण बनाया है.’
‘स्टिल एलिस’ में अल्जाइमर से संघर्ष करने वाली प्रोफेसर की बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए जुलियाने मूरे को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने अपने साथ नामित अन्य अभिनेत्रियों का जिक्र करते हुए कहा कि इतनी शानदार अभिनेत्रियों की श्रेणी में शामिल होकर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.
स्टीफन हॉकिंग के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ में अभिनय के लिए एडी रेडमायने को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने बेनेडिक्ट कम्बरबैच (द इमिटेशन गेम), राल्फ फीन्स (बुडापेस्ट), जैक गिलेनहाल (नाइटक्रॉलर) और माइकल कीटन (बर्डमैन) को हराकर यह पुरस्कार जीता.
स्टीफन हॉकिंग के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ को ‘अडाप्टेड स्क्रीनप्ले’ और ‘आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म’ के पुरस्कार भी अपने नाम किए. रेडमायने (33) ने यह पुरस्कार अपने परिवार, साथी कलाकारों और हाकिंग को समर्पित किया.
‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ ने सर्वश्रेष्ठ मौलिक संगीत, मेकअप एंड हेयर, कॉस्ट्यूम डिजाइन, निर्माण डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा के पुरस्कार पर कब्जा किया. ‘विप्लैश’ को सर्वश्रेष्ठ संपादन और सर्वश्रेष्ठ साउंड का पुरस्कार मिला. इसी फिल्म के लिए जे के सिमंस को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिला.
‘बर्डमैन’ को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंटरी का पुरस्कार ‘सिटीजनफोर’ को दिया गया. अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में बनी फिल्मों में ‘इदा’ ने भारतीय फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ को पछाड कर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता.