लॉस एंजिलिस : 57वें ग्रैमी में इग्गी आजालिया, बेस्तिले, ब्रैंडी क्लार्क और हईम को पछाडते हुए ह्यसोलह्ण गायक सैम स्मिथ पहली बार यह महत्वपूर्ण पुरस्कार जीतने में सफल रहे. हर्टफोर्डशायर में जन्मे 22 वर्षीय स्मिथ ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का खिताब जीता.
Advertisement
ग्रैमी अवार्ड 2015 : सैम स्मिथ ने जीता सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का खिताब
लॉस एंजिलिस : 57वें ग्रैमी में इग्गी आजालिया, बेस्तिले, ब्रैंडी क्लार्क और हईम को पछाडते हुए ह्यसोलह्ण गायक सैम स्मिथ पहली बार यह महत्वपूर्ण पुरस्कार जीतने में सफल रहे. हर्टफोर्डशायर में जन्मे 22 वर्षीय स्मिथ ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का खिताब जीता. स्मिथ की ‘स्टे विद मी’, ‘आई एम नॉट द ओनली वन’ और ‘मनी […]
स्मिथ की ‘स्टे विद मी’, ‘आई एम नॉट द ओनली वन’ और ‘मनी ऑन माई माइंड’ जैसी कई रचनाएं लोकप्रिय रहीं. इसके अलावा स्मिथ को उनके ‘द लोनली ऑवर’ एलबम के लिए सर्वश्रेष्ठ पॉप गायकी का भी पुरस्कार मिला. मई में रिलीज हुआ उनका यह एलबम दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ.
पुरस्कार पाने के बाद स्मिथ ने कहा, ‘ मेरी जिंदगी की इस खूबसूरत रात के लिए आप सभी को शुक्रिया. इस रिकॉर्ड को बनाने से पहले मैंने इसके लिए तमाम कोशिशें कीं और अपने संगीत को सुनने योग्य बनाया. मैंने अपना वजन कम करने की कोशिश की और सुंदर संगीत बनाया.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement