शादी में शामिल होने पहुंची जेनिफर लोपेज…

नयी दिल्लीः उदयपुर में आज सारे सितारे जमीन पर उतर आये हैं. संजय हिंदुजा और डिजाइनर अनु मीरचंदानी की शाही शादी में न सिर्फ बॉलीवुड के सितारे मौजुद है बल्कि अतंरराष्ट्रीय सितारे भी इस शाम को रंगीन बनाने के लिए झीलों की नगरी उदयपुर में एक साथ है. जेनिफर लोपेज भी आज इस शादी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 5:46 PM

नयी दिल्लीः उदयपुर में आज सारे सितारे जमीन पर उतर आये हैं. संजय हिंदुजा और डिजाइनर अनु मीरचंदानी की शाही शादी में न सिर्फ बॉलीवुड के सितारे मौजुद है बल्कि अतंरराष्ट्रीय सितारे भी इस शाम को रंगीन बनाने के लिए झीलों की नगरी उदयपुर में एक साथ है. जेनिफर लोपेज भी आज इस शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंची. लोपेज आपने नृत्य के जरिये इस शाम को और रंगीन करेंगी.

इस शाही शादी में कॉरपोरेट और राजनीतिक जगत की तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं. 10 फरवरी को उदयपुर के जगमंदिर में होने वाली तीन दिवसीय शादी के समारोह में वीवीआईपी मेहमानों का आना जारी है. गौरतलब है कि इस शादी में 20 देशों के करीब 800 मेहमान शिरकत कर रहे हैं. 10 फरवरी को पार्टी की शुरूआत माणक चौक में कॉकटेल से हो चुकी है. शिवनिवास में मेहंदी की रस्म अदा हुई है. बुधवार को मेहंदी की रस्म निभाई गई.

Next Article

Exit mobile version