‘एक्स मेन: डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट’ में वापसी नहीं करेंगे जेम्स मार्सडेन

अभिनेता जेम्स मार्सडेन आने वाली फिल्म ‘‘एक्स मेन : डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट’’ में अब दोबारा साइक्लोप्स की भूमिका में नहीं दिखेंगे.डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, ‘‘एक्स मेन श्रृंखला की नई फिल्म में इस श्रृंखला के कई पुराने अभिनेता नजर आने वाले हैं जिनमें इयान मैककेलेन, पैट्रिक स्टीवर्ट, ह्यूग जैकमैन और हेली बेरी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 11:32 AM

अभिनेता जेम्स मार्सडेन आने वाली फिल्म ‘‘एक्स मेन : डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट’’ में अब दोबारा साइक्लोप्स की भूमिका में नहीं दिखेंगे.डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, ‘‘एक्स मेन श्रृंखला की नई फिल्म में इस श्रृंखला के कई पुराने अभिनेता नजर आने वाले हैं जिनमें इयान मैककेलेन, पैट्रिक स्टीवर्ट, ह्यूग जैकमैन और हेली बेरी शामिल हैं.

हालांकि इससे पहले की ‘एक्स मेन’ श्रृंखला की फिल्म में मार्सडेन के चरित्र की मृत्यु हो गई थी लेकिन इस तरह की अफवाहें गर्म हैं कि वे पर्दे पर दोबारा जीवित दिख सकते हैं.

एक पत्रकार ने जब बेरी और मार्सडेन को मॉन्ट्रियल जाने वाली एक ही उड़ान में साथ देखा तो इस तरह के कयास लगाए जाने लगे कि संभवत: मार्सडेन फिल्म में मेहमान भूमिका में नजर आएंगे. मॉन्ट्रियल में ही ‘‘डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट’’ के काफी हिस्सों की शूटिंग होनी है.

Next Article

Exit mobile version