मां बनने के बाद टीवी पर लौटने को बेताब थी : क्लेयर डेन्स
होमलैंड स्टार क्लेयर डेन्स ने स्वीकार किया है कि मां बनने के बाद वह शो में इसके तीसरे संस्करण के लिए लौटने को बेताब थीं.डिजिटल स्पाई के अनुसार 34 वर्षीय डेन्स ने खुलासा किया कि मातृत्व अवकाश से काम पर वापस आने को लेकर उनके मन में कई तरह की आशंकाएं थीं. पिछले साल दिसंबर […]
होमलैंड स्टार क्लेयर डेन्स ने स्वीकार किया है कि मां बनने के बाद वह शो में इसके तीसरे संस्करण के लिए लौटने को बेताब थीं.डिजिटल स्पाई के अनुसार 34 वर्षीय डेन्स ने खुलासा किया कि मातृत्व अवकाश से काम पर वापस आने को लेकर उनके मन में कई तरह की आशंकाएं थीं.
पिछले साल दिसंबर में डेन्स और उनके पति ह्यूग डैन्सी एक बेटे के माता पिता बने थे जिसका नाम साइरस रखा गया है.अदाकारा ने खुलासा किया कि वह और डैन्सी बारी..बारी से बच्चे की देखभाल का जिम्मा उठाते हैं. दोनों कनाडा में ‘हनीबाल’ शो की शूटिंग कर रहे हैं.