शराब से दूरी बनाने की कोशिश में लोहान
हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने नशे की समस्या से मुक्त होने की कोशिशों के तहत अपने घर में शराब नहीं रखने का फैसला किया है.टीएमजेड के अनुसार ‘कानयोंस’ की अदाकारा नशामुक्ति केंद्र से बाहर आने के बाद खुद को शराब से दूर रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं. लिंडसे ने अपनी मां दीना से […]
हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने नशे की समस्या से मुक्त होने की कोशिशों के तहत अपने घर में शराब नहीं रखने का फैसला किया है.टीएमजेड के अनुसार ‘कानयोंस’ की अदाकारा नशामुक्ति केंद्र से बाहर आने के बाद खुद को शराब से दूर रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
लिंडसे ने अपनी मां दीना से कहा है कि वह शराब घर में नहीं रखें. खबर है कि उन्होंने बेवरी हिल्स होटल में ठहरने के दौरान इसके कर्मचारियों से कहा था कि वे उनके कमरे से शराब हटा लें.