मेरे दोनों बच्चे मेरी दुनिया हैं : क्रिस्टीना
लॉस एंजिलिस : जानीमानी गायिका-अभिनेत्री और ग्रेमी पुरस्कार विजेता क्रिस्टीना अगुलेरा के लिए उनके दोनों बच्चे ही उनकी दुनिया हैं. अगुलेरा का पूर्व पति जार्डन ब्रैटमन से सात साल का बेटा मैक्स है और मंगेतर मैट रुटलर से पिछले साल एक बेटी समर रेन हुई है. पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, 34 वर्षीया अगुलेरा […]
लॉस एंजिलिस : जानीमानी गायिका-अभिनेत्री और ग्रेमी पुरस्कार विजेता क्रिस्टीना अगुलेरा के लिए उनके दोनों बच्चे ही उनकी दुनिया हैं. अगुलेरा का पूर्व पति जार्डन ब्रैटमन से सात साल का बेटा मैक्स है और मंगेतर मैट रुटलर से पिछले साल एक बेटी समर रेन हुई है.
पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, 34 वर्षीया अगुलेरा बताती हैं कि मां होने के साथ कैरियर में आगे बढ़ना आसान नहीं है लेकिन समर और मैक्स उसकी पहली प्राथमिकता है. वे अपने करियर के साथ-साथ बच्चों को भी अपना पूरा समय देना चाहती हैं. वे पूरी कोशिश करती हैं कि दोनों को उनकी कमी न खलें.
वह कहती हैं ,’ मेरी दुनिया उनके चारों तरफ घूमती है. मैं अपने काम के दौरान भी दोनों के बारे में सोचती हूं. मेरे लिएमेरे दोनों बच्च बहुत खास है.’