हॉरर फिल्म ”क्रिमसन पीक” का ट्रेलर जारी
लॉस एंजिलिस : बहुचर्चित हॉरर फिल्म ‘क्रिमसन पीक’ का पहला ट्रेलर जारी कर दिया गया है. गिलेर्मो डेल टोरो की इस हॉरर फिल्म में टॉम हिडलस्टन, मिया वासिकोवस्का, चार्ली हनैम जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म एडिथ कुशिंग (वासिकोवस्का) नाम की एक युवा लेखिका की कहानी है. वेरायटी की खबर के अनुसार, फिल्म में एडिथ अपने […]
लॉस एंजिलिस : बहुचर्चित हॉरर फिल्म ‘क्रिमसन पीक’ का पहला ट्रेलर जारी कर दिया गया है. गिलेर्मो डेल टोरो की इस हॉरर फिल्म में टॉम हिडलस्टन, मिया वासिकोवस्का, चार्ली हनैम जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म एडिथ कुशिंग (वासिकोवस्का) नाम की एक युवा लेखिका की कहानी है.
वेरायटी की खबर के अनुसार, फिल्म में एडिथ अपने नये पति (हिडलस्टन) और रहस्यमय व्यक्तित्व वाली उसकी बहन जेसिका चैस्टेन के साथ नये घर में जाती है. तब वह इस बात से अनजान होती है कि खुद उसका पति और नया घर कई रहस्य समेटे हुए हैं.
‘क्रिमसन पीक’ 16 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है.