सुपर मॉडल सिंडी का लीक बिकनी शूट हुआ वायरल

49 साल की सुपर मॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड की बिना एडिट की हुई बिकनी शूट की एक तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो गयी है. सिंडी क्रॉफोर्ड ने मैरी क्लेयर मैग्जीन के लिए यह शूट करवाया था. इस शूट की एक तसवीर लीक हो गयी, जिसके चलते इस तसवीर के वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 12:07 PM
49 साल की सुपर मॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड की बिना एडिट की हुई बिकनी शूट की एक तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो गयी है. सिंडी क्रॉफोर्ड ने मैरी क्लेयर मैग्जीन के लिए यह शूट करवाया था. इस शूट की एक तसवीर लीक हो गयी, जिसके चलते इस तसवीर के वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया गया.
यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंडी सिर्फ टू पीस और फर जैकेट पहने नजर आ रही हैं. अनएडिट की हुई इस तसवीर में सिंडी के शरीर पर एजिंग साइन साफ तौर से देखे जा सकते हैं. हालांकि मैगजीन ने इस लीक हुई तसवीर के बारे में कहा है कि, हमें इससे फर्क नहीं पड़ता, बल्किइससे अब सिंडी के लिए हमारे दिल में और इज्जत बढ़ गयी है, क्योंकि वह हमेशा से ही खूबसूरत हैं.
1995 में फोर्ब्स द्वारा सिंडी को दुनिया की सबसे महंगी मॉडल बताया गया था. सिंडी सच में एक नैचुरल ब्यूटी है, जिन्होंने बाकी मॉडल्स की तरह अपने एजिंग साइन छिपाने के लिए सर्जरी या बोटोक्स जैसी चीजों का सहारा नहीं लिया.

Next Article

Exit mobile version