कान्ये वेस्ट एक बार फिर एमटीवी की तरफ लौट रहे हैं. वह सातवीं बार एमटीवी म्यूजिक अवार्डस(वीएमए )में अपनी प्रस्तुति देंगे. यूएसए टुडे की खबर के अनुसार वेस्ट ने वीएमए में अपनी पहली प्रस्तुति वर्ष 2004 में चका खान के साथ दी थी और अब वह वर्ष 2013 में एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्डस में अपने यीजुस ट्रैक ‘’ब्लैक स्किनहैड’’ की प्रस्तुति देंगे.
वेस्ट तीन बार वीएमए विजेता रह चुके हैं. उन्होंने पिछली बार वर्ष 2011 में प्रस्तुति दी थी.