..पार्कर को नहीं फैशन की फिक्र
हॉलीवुड की फैशन आइकन मानी जाने वाली अभिनेत्री साराह जेसिका पार्कर का कहना है कि तीन बच्चों की मां होने का मतलब है कि अब उनके पास अपने कपड़ों की चिंता करने का वक्त नहीं है. उनका कहना है, मैं उतना तैयार नहीं होती. इन दिनों तो किसी दोस्त के घर जा पाना भी सौभाग्य […]
हॉलीवुड की फैशन आइकन मानी जाने वाली अभिनेत्री साराह जेसिका पार्कर का कहना है कि तीन बच्चों की मां होने का मतलब है कि अब उनके पास अपने कपड़ों की चिंता करने का वक्त नहीं है.
उनका कहना है, मैं उतना तैयार नहीं होती. इन दिनों तो किसी दोस्त के घर जा पाना भी सौभाग्य की बात लगता है. मेरा अधिकांश समय एक मां की भूमिका में गुजरता है. इसके लिए बिल्कुल अलग तरीके के कपड़ों की जरुरत होती है.’’शोबिजस्पाई के अनुसार पार्कर ने कहा, ‘‘हालांकि मुङो खूबसूरत कपड़े अच्छे लगते हैं. मैं अब उतना फैशन नहीं करती हूं जितना कि लोग लोग मुझसे अपेक्षा रखते हैं.
मुङो नहीं लगता कि इन दिनों मेरा फिगर ठीक है.मुझेबहुत व्यायाम करना है. मेरा शरीर अब उन दिनों जैसा नहीं हो सकता, जब मैं 20..25 साल की थी.’’पार्कर ‘सेक्स एंड द सिटी’ में अपनी भूमिका के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं.