माइली साइरस ने बनवाया नया टैटू
हॉलीवुड की गायिका-अभिनेत्री माइली साइरस ने अपने बदन पर एक नया टैटू बनवाया है. माइली ने बांह पर यह नया टैटू केट वॉन डे के पॉर्लर में बनवाया है.एसशोबिज की खबरों के मुताबिक, 20 वर्षीय माइली जब टैटू बनवाने गयी थीं तो उस समय उनके साथ कई पुरुष मित्र भी थे. बताया जाता है कि […]
हॉलीवुड की गायिका-अभिनेत्री माइली साइरस ने अपने बदन पर एक नया टैटू बनवाया है. माइली ने बांह पर यह नया टैटू केट वॉन डे के पॉर्लर में बनवाया है.एसशोबिज की खबरों के मुताबिक, 20 वर्षीय माइली जब टैटू बनवाने गयी थीं तो उस समय उनके साथ कई पुरुष मित्र भी थे.
बताया जाता है कि टैटू बनवाने के समय माइली ने बेहद आकर्षक कपड़े पहन रखे थे और वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.केट ने पूर्व में भी गायिका के लिए दो टैटू बनाए हैं.