फिल्‍म ”द इंटरव्यू” के लिंक में छिपे वायरस ने साइबर दुनिया में किया खतरा पैदा

नयी दिल्ली : अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच सायबर दुनिया का संघर्ष पैदा करने के बाद, अब हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटरव्यू’ की आड़ में एक खतरनाक वायरस भारतीय सायबर दुनिया में घूम रहा है जो एंड्रायड आधारित स्मार्ट फोन को निशाना बनाकर उसे नुकसान पहुंचाता है. सायबर सुरक्षा के अधिकारियों ने घरेलू इंटरनेट सर्किट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:35 AM

नयी दिल्ली : अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच सायबर दुनिया का संघर्ष पैदा करने के बाद, अब हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटरव्यू’ की आड़ में एक खतरनाक वायरस भारतीय सायबर दुनिया में घूम रहा है जो एंड्रायड आधारित स्मार्ट फोन को निशाना बनाकर उसे नुकसान पहुंचाता है.

सायबर सुरक्षा के अधिकारियों ने घरेलू इंटरनेट सर्किट में ‘ट्रोजन’ श्रेणी के वायरस की गतिविधियों का पता लगाया है जो उपयोगकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय फिल्म डाउनलोड करने का लिंक देता है और ऐसा करने पर स्मार्टफोन उपयोगकर्ता की गुप्त निजी सूचनाएं सार्वजनिक हो जाती हैं.

‘कम्प्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम आफ इंडिया’ ने अपनी ताजा सलाह में कहा,’ (वायरस) एकबार डाउनलोड होने पर, यह एप्लीकेशन फिल्म ‘द इंटरव्यू’ के पोस्टर की तस्वीर वाला आइकन दिखाएगा. जब ट्रोजन को डाउनलोड किया जाता है तो यह या तो खुले नेटवर्क कनेक्शन की अनुमति मांगता है या एप्लीकेशन पैकेज इंस्टाल कर देता है.’

उन्होंने कहा कि एप डाउनलोड होने पर यह ‘द इंटरव्यू’ मुफ्त में दिखाने का दावा करता है लेकिन इसके विपरीत यह उपकरण में समस्याएं पैदा करने लगता है.

Next Article

Exit mobile version