ऑस्‍कर अवार्ड : ”बर्डमैन” का जलवा, झटके चार पुरस्‍कार

लॉस एंजिलिस : अलेजांद्रो जी इनारितू की फिल्म ‘बर्डमैन’ ने 87वें ऑस्कर समारोह में अपना जलवा दिखाते हुए चार पुरस्कार हासिल किए हैं. इसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार के अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा और सर्वश्रेष्ठ सिनेमटोग्राफी का ऑस्कर पुरस्कार भी अपने नाम किया. यह एक अतियथार्थवादी हास्य फिल्म है. फिल्म ने कडे मुकाबले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 12:16 PM

लॉस एंजिलिस : अलेजांद्रो जी इनारितू की फिल्म ‘बर्डमैन’ ने 87वें ऑस्कर समारोह में अपना जलवा दिखाते हुए चार पुरस्कार हासिल किए हैं. इसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार के अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा और सर्वश्रेष्ठ सिनेमटोग्राफी का ऑस्कर पुरस्कार भी अपने नाम किया. यह एक अतियथार्थवादी हास्य फिल्म है.

फिल्म ने कडे मुकाबले में रिचर्ड लिंकलेटर की फिल्म ‘ब्वॉयहुड’ को पछाडते हुए शीर्ष पुरस्कार हासिल किया. ‘बर्डमैन’ ने नौ नामांकनों के साथ मुकाबले में प्रवेश किया था जहां इसका ‘ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ से टाई हो गया और पुरस्कार जीतने के मामले में वे बराबर रहीं. हालांकि, वेस एंडर्सन की फिल्म ने मुख्यत: वास्तविक स्कोर, हेयर एंड मेकअप, कॉस्ट्यूम एंड प्रोडक्शन डिजाइन जैसी तकनीकी श्रेणियों में पुरस्कार जीते.

ब्रिटिश अभिनेता एडी रेडमायन ने ‘बर्डमैन’ की जीत के सिलसिले को तोडते हुए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्राफी अपने नाम कर ली. उन्हें यह पुरस्कार ‘द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ में खगोल विज्ञानी स्टीफन हाकिंग की दमदार भूमिका निभाने के लिए मिला. ‘बर्डमैन’ के माइकल कीटन से 33 वर्षीय अभिनेता का कडा मुकाबला था. वह उनके सबसे बडे प्रतिद्वंद्वी थे. अन्य नामांकितों में बेनेडिक्ट कुंबरबैच, ब्रैडली कूपर और स्टीव कैरेल थे.

‘द थियरी ऑफ एवरीथींग’ में अपनी भूमिका के लिए एडी रेडमायने ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता है.वहीं जुलिआन मूर ने ‘स्टिल एलिस’ में अपनी भूमिका के लिए ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का पुरस्कार जीता है. रिचर्ड लिंकलेटर की फिल्म ‘बॉयहुड’ में तलाकशुदा मां के किरदार में जान डालने के लिए पैटरीशिया आर्केट को सर्वश्रेष्ठ सहनायिका के ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया.

12 साल में बन कर तैयार हुई इस फिल्म में दमदार अभिनय करनी वाली 46 वर्षीय पैट्रिशिया इस पुरस्कार की प्रबल दावेदार थीं. सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली पैट्रिशिया ने पुरस्कार ग्रहण करते समय महिलाओं को समान वेतन का अधिकार देने की बात की.पैट्रिशिया ने कहा, ‘ हम दूसरों के अधिकारों के लिए लड़ते आए हैं. अब हमारी बारी है कि अमेरिका में महिलाओं को समान वेतन एवं अधिकार दिए जाएं.’ पैट्रिशिया पहली बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित हुई थीं. उन्होंने एम्मा स्टोन (बर्डमैन), स्टरीप (इनटु द वुड्स), कीरा नाइटले (द इमिटेशन गेम) और लौरा डेर्न (वाइल्ड) को पछाड कर यह पुरस्कार अपने नाम किया.

पिछले वर्ष सर्वश्रेष्ठ सहनायक का ऑस्कर जीतने वाले जेरेड लीटो ने पैटरीशिया को पुरस्कार दिया. इससे पहले अभिनेत्री को इस फिल्म में अभिनय के लिए लॉस एंजिलिस फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड, न्यू यार्क फिल्म क्रिटिक्स, नेशनल सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स अवार्ड, गोल्डन ग्लोब्स और बाफ्टा पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.

लौरा पोइट्रास की डॉक्यूमेंटरी ‘सिटिजनफोर’ को 87वें अकादमी पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फीचर वृत्तचित्र का पुरस्कार मिला है. यह डॉक्यूमेंटरी एनएसए के दस्तावेजों को लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन पर आधारित है.

‘सिटिजनफोर’ कूट नाम था जिसे स्नोडेन अपने खुलासों को सार्वजनिक करने से पहले कूट ईमेल के जरिए पोइट्रास से संपर्क करने के लिए इस्तेमाल करते थे. जेनिफर एनिस्टन और डेविड ओयेलेवो ने पोइट्रस, मैथिल्डे बोनेफोय और ड्रिक विलुत्जकी को पुरस्कार प्रदान किया. पोइट्रस ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए अकादमी और डॉक्यूमेंटरी समुदाय का धन्यवाद व्यक्त किया.

पोइट्रास ने अपने संबोधन में कहा,’ एडवर्ड स्नोडेन के खुलासे ना सिर्फ हमारी निजता को, बल्कि हमारे लोकतंत्र के प्रति खतरे का भी खुलासा करते हैं. एडवर्ड स्नोडेन को उनके साहस के लिए और अनेक अन्य भंडाफोड करने वालों को धन्यवाद.’

Next Article

Exit mobile version