लाल लिपस्टिक अधिकार संपन्न होने का अहसास कराती है : रीटा

गायिका रीटा ओरा को लगता है कि लाल लिपस्टिक उन्हें अधिकार संपन्न होने का अहसास कराती है.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘हाउ वी डू’ की हिटमेकर ने कहा कि वह चटख लाल लिपस्टिक लगाए बिना कभी घर से बाहर नहीं निकलतीं. उन्होंने कहा ‘मेरी राय में लाल लिपस्टिक लगाना खुद को प्रभावी बताने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 11:25 AM

गायिका रीटा ओरा को लगता है कि लाल लिपस्टिक उन्हें अधिकार संपन्न होने का अहसास कराती है.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘हाउ वी डू’ की हिटमेकर ने कहा कि वह चटख लाल लिपस्टिक लगाए बिना कभी घर से बाहर नहीं निकलतीं.

उन्होंने कहा ‘मेरी राय में लाल लिपस्टिक लगाना खुद को प्रभावी बताने का एक बेहद सरल तरीका है. जब से मैंने लाल लिपस्टिक लगाना शुरु किया है, तब से मैं खुद को ज्यादा अधिकार संपन्न महसूस करने लगी हूं. मैं लगभग हर दिन यह लिपस्टिक लगाती हूं.22 वर्षीय रीटा किशोरावस्था से ही लाल लिपस्टिक लगाती हैं.

Next Article

Exit mobile version