डेविड बेकहम से मिले वन डायरेक्शन के स्टार
ब्रिटेन के बैंड वन डायरेक्शन के कलाकारों ने अपने संगीत कार्यक्रम के दौरान मंच के पीछे पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम और उनके बच्चों से मुलाकात की है. ई ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, फुटबॉल से सन्यास लेने वाले 38 वर्षीय स्टार ने अपने बेटों ब्रुकले, रोमियो, क्रूज, दो वर्षीय बेटी हार्पर और अपनी पत्नी […]
ब्रिटेन के बैंड वन डायरेक्शन के कलाकारों ने अपने संगीत कार्यक्रम के दौरान मंच के पीछे पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम और उनके बच्चों से मुलाकात की है.
ई ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, फुटबॉल से सन्यास लेने वाले 38 वर्षीय स्टार ने अपने बेटों ब्रुकले, रोमियो, क्रूज, दो वर्षीय बेटी हार्पर और अपनी पत्नी विक्टोरिया बेकहम के साथ वन डायरेक्शन बैंड के स्टारों से मुलाकात की. यह कार्यक्रम लॉस एंजिलिस के स्टेपल्स सेन्टर में आयोजित किया गया था.