मंच पर जस्टिन बीबर की पैंट सरकी
फ्लोरिडा में इस हफ्ते एक कार्यक्रम के दौरान पॉप सनसनी जस्टिस बीबर उस वक्त शर्म से लाल हो गए जब एक डांस के दौरान उनकी पैंट सरक कर घुटने तक गिर गई. कांटेक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक 19 वर्षीय पॉप गायक फ्लोरिडा के जैक्सनविले में सात अगस्त को एक कार्यक्रम पेश कर रहे थे. […]
फ्लोरिडा में इस हफ्ते एक कार्यक्रम के दौरान पॉप सनसनी जस्टिस बीबर उस वक्त शर्म से लाल हो गए जब एक डांस के दौरान उनकी पैंट सरक कर घुटने तक गिर गई.
कांटेक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक 19 वर्षीय पॉप गायक फ्लोरिडा के जैक्सनविले में सात अगस्त को एक कार्यक्रम पेश कर रहे थे. उन्होंने चमड़े की लाल पैंट पहन रखी थी और उनके बदन पर शर्ट नहीं थी, तभी उनकी पैंट सरक कर घुटने तक गिर गई. कार्यक्रम के वीडियो फुटेज में उन्हें अपनी पैंट उपर चढ़ाते देखा जा सकता है.