अमेरिका में बीबीसी की डॉक्यूमेंटरी की प्रदर्शनी में शिरकत करेंगी स्टरीप, पिंटो
न्यूयार्क : वर्ष 2012 में निर्भया के साथ खौफनाक सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंटरी का अगले सप्ताह अमेरिका में प्रदर्शन होगा. भारत में प्रतिबंधित इस फिल्म के प्रति एकजुटता दिखाते हुए इस प्रदर्शन में ऑस्कर विजेता अदाकारा मेरिल स्टरीप और फ्रीडा पिंटो हिस्सा लेंगी.एनजीओ वाइटल व्आइस ग्लोबल पार्टनरशिप और बाल […]
न्यूयार्क : वर्ष 2012 में निर्भया के साथ खौफनाक सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंटरी का अगले सप्ताह अमेरिका में प्रदर्शन होगा. भारत में प्रतिबंधित इस फिल्म के प्रति एकजुटता दिखाते हुए इस प्रदर्शन में ऑस्कर विजेता अदाकारा मेरिल स्टरीप और फ्रीडा पिंटो हिस्सा लेंगी.एनजीओ वाइटल व्आइस ग्लोबल पार्टनरशिप और बाल विकास संगठन प्लान इंटरनेशनल की ओर से पेश डॉक्यूमेंटरी ‘स्टोरीविले : इंडियाज डॉटर’ का सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क के बरुच कॉलेज में नौ मार्च को प्रदर्शन होगा. स्टरीप और पिंटो के साथ प्रदर्शन में डॉक्यूमेंटरी की निर्देशक लेस्ली उडविन भी शामिल होंगी. पिंटो ‘बीकोज आई एम ए गर्ल’ की ग्लोबल एंबेसडर हैं. प्लान की दूत उडविन ने कहा कि दिसंबर 2012 दुष्कर्म और उसके बाद हुयी विरोध की घटना ‘लैंगिक समानता के लिए अरब स्प्रिंग’ थी.
उडविन ने कहा, ‘‘भारत में फिल्म बनाए जाने के दौरान मुझे अपने पति और दो बच्चों से दो साल तक अलग रहने के लिए जिस चीज ने प्रेरित किया वो सिर्फ बलात्कार की भयावहता और सडकों पर उतरने वाले लोग ही नहीं थे. यह एक आवाज थी अब बहुत हो चुका.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अप्रत्याशित संख्या में पुरुष और महिलाएं हर दिन आंसू गैस के गोलों, लाठियों, पानी की बौछारों सहित कठोर सरकारी दमन का सामना करने के लिए निकलने लगे। वे मेरे अधिकारों और सभी महिलाओं के अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. यहां मुझे उम्मीद की किरण नजर आयी. मैं अपनी जिंदगी में कोई दूसरा देश याद नहीं कर सकती, जहां ऐसा हुआ हो।’’