वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी कॉलिन फैरेल की ‘विंटर्स टेल’

लॉस एंजिलिस : वार्नर ब्रॉस कॉलिन फैरेल की रोमांस और नाटकीयता से भरपूर फिल्म ‘‘विंटर्स टेल’’ को 14 फरवरी को रिलीज करेंगे.वैराइटी की खबर के अनुसार, अकीवा गोल्डमैन के निर्देशन में बनी यह उनकी पहली फिल्म होगी. मार्क हेल्प्रीन के उपन्यास पर आधारित फिल्म की कहानी का अधिकार गोल्ड्समैन ने लिया है. उपन्यास न्यूयार्क शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 11:18 AM

लॉस एंजिलिस : वार्नर ब्रॉस कॉलिन फैरेल की रोमांस और नाटकीयता से भरपूर फिल्म ‘‘विंटर्स टेल’’ को 14 फरवरी को रिलीज करेंगे.वैराइटी की खबर के अनुसार, अकीवा गोल्डमैन के निर्देशन में बनी यह उनकी पहली फिल्म होगी. मार्क हेल्प्रीन के उपन्यास पर आधारित फिल्म की कहानी का अधिकार गोल्ड्समैन ने लिया है. उपन्यास न्यूयार्क शहर की एक हजार साल से भी पुरानी काल्पनिक कहानी पर आधरित है.

फैरेल ने एक चोर की भूमिका निभाई है जो मृत्यु के कगार पर खड़ी एक युवा महिला के घर चोरी करने चला जाता है और उससे प्यार कर बैठता है.

‘‘डाउनटन एबे’’ की अभिनेत्री जेसिक ब्राउन फिंडले सहकलाकार, विलियम हर्ट, जेनिफर कोनली, मैट बोमर, इवा मैरी सेंट और रसेल क्रो ने फिल्म में भूमिकाएं निभाई हैं.

Next Article

Exit mobile version