‘मिडनाइट राइडर’ के निर्देशक ने ली रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड फिल्‍म ‘मिडनाइट राइडर’ के निर्देशक रैंडल मिलर ने उस ट्रेन हादसे की जिम्मेदारी ली है जिसमें कैमरा सहायक सराह जोन्स की मौत हो गई थी. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में सराह की मौत से जुड़े आरोपों से संबंधित अपना अपराध स्वीकार करने के बाद यह बात कही. अमेरिकी रॉकस्टार ग्रेग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 3:17 PM
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड फिल्‍म ‘मिडनाइट राइडर’ के निर्देशक रैंडल मिलर ने उस ट्रेन हादसे की जिम्मेदारी ली है जिसमें कैमरा सहायक सराह जोन्स की मौत हो गई थी. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में सराह की मौत से जुड़े आरोपों से संबंधित अपना अपराध स्वीकार करने के बाद यह बात कही.
अमेरिकी रॉकस्टार ग्रेग एलमन के जीवन पर बन रही फिल्म की शूटिंग के दौरान 20 फरवरी को एक आती हुई ट्रेन से हुए हादसे में फिल्म की क्रू के कई सदस्य घायल हो गए थे.
द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक मिलर को 10 साल की कैद मिली है और उनके दोषी होने के कारण उन्हें फिल्म के निर्देशन से भी हटना पडा. उनके उपर 20,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है.
मिलर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अन्य फिल्मकार उनकी गलती से कुछ सीखेंगे और फिल्म निर्माण के दौरान सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version