लेडी मैकबर्थ की भूमिका निभाएंगी मैरियन
शेक्सपीयर के मशहूर नाटक पर आधारित एक फिल्म में ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री मैरियन कोटीलार्ड, लेडी मैकबर्थ की भूमिका निभाएंगी.डेडलाइन की खबरों के मुताबिक, माइकल फसबेन्डर इस फिल्म में एंटरी हीरो की भूमिका में होंगे. पहले खबर थी कि नटाली पोर्टमैन इस फिल्म में मैरियन की जगह होंगी लेकिन अब वह बाहर हो गयी हैं.किंग्स […]
शेक्सपीयर के मशहूर नाटक पर आधारित एक फिल्म में ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री मैरियन कोटीलार्ड, लेडी मैकबर्थ की भूमिका निभाएंगी.डेडलाइन की खबरों के मुताबिक, माइकल फसबेन्डर इस फिल्म में एंटरी हीरो की भूमिका में होंगे.
पहले खबर थी कि नटाली पोर्टमैन इस फिल्म में मैरियन की जगह होंगी लेकिन अब वह बाहर हो गयी हैं.किंग्स स्पीच’ के निर्माता इयान कैनिंग और एमिल शेरमन इस फिल्म का निर्माण करेंगे.