टिंबरलेक ने अपने नए अलबम की रिलीज की तारीख घोषित की
जस्टिन टिंबरलेक अपने चर्चित एलबम ‘द 20..20 एक्सपीरिएंस’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं और यह कड़ी 30 सितंबर को रिलीज होगी. ई ऑनलाइन की खबर के अनुसार, ‘माई लव’ से चर्चित हुए 32 वर्षीय इस गायक ने इंस्टाग्राम पर इस खबर का खुलासा किया. टिंबरलेक ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें […]
जस्टिन टिंबरलेक अपने चर्चित एलबम ‘द 20..20 एक्सपीरिएंस’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं और यह कड़ी 30 सितंबर को रिलीज होगी.
ई ऑनलाइन की खबर के अनुसार, ‘माई लव’ से चर्चित हुए 32 वर्षीय इस गायक ने इंस्टाग्राम पर इस खबर का खुलासा किया.
टिंबरलेक ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वे स्टूडियो में गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ यह लिखा था ‘‘द 20..20 एक्सपीरिएंस :दूसरा भाग: 30 सितंबर को रिलीज होगा.’’ टिंबरलेक ने अपनी वेबसाइट पर यह भी घोषणा की कि वे विश्व भ्रमण पर जाने वाले हैं. उत्तरी अमेरिका की उनकी यह यात्र 31 अक्तूबर को मॉन्ट्रियल से शुरु होगी और इस यात्र के तहत वे 21 शहरों का भ्रमण करेंगे.