वेस्ट से अभी शादी नहीं करेंगी किम कारदाशियां
रियलिटी टीवी स्टार गर्भवती किम कारदाशियां और उनके ब्यॉयफ्रेंड कान्ये वेस्ट शादी करने के मामले में कोई जल्दीबाजी नहीं चाहते हैं. हॉलीवुड लाइफ की खबरों के मुताबिक, ‘कीपिंग अप विद द कारदाशियां’ की 32 वर्षीय स्टार गर्भवती हैं और आने वाला बच्चा इस जोड़ी की पहली संतान होगी. एक सूत्र ने बताया कि कारदाशियां और […]
रियलिटी टीवी स्टार गर्भवती किम कारदाशियां और उनके ब्यॉयफ्रेंड कान्ये वेस्ट शादी करने के मामले में कोई जल्दीबाजी नहीं चाहते हैं.
हॉलीवुड लाइफ की खबरों के मुताबिक, ‘कीपिंग अप विद द कारदाशियां’ की 32 वर्षीय स्टार गर्भवती हैं और आने वाला बच्चा इस जोड़ी की पहली संतान होगी.
एक सूत्र ने बताया कि कारदाशियां और वेस्ट किसी जल्दी में नहीं हैं. किम पहले छोटे-मोटे कामों को पूरा करना चाहती हैं और फिर उनकी शादी की योजना है. यह सब बच्चे के जन्म लेने के बाद होगा. किम इस साल जुलाई में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं.