कुचर के घर आई पुलिस
‘टू एंड ए हाफ मेन’ स्टार एश्टन कुचर के घर पर पुलिस की सरगर्मी तब बढ़ गई जब कुचर के घर में सुबह सुबह ही खतरे की घंटी बज उठी. एसशोबिज की खबर के अनुसार 35 वर्षीय अभिनेता के घर पर यह घटना तब घटी जब उनके घर पर रुके एक मेहमान ने घर में […]
‘टू एंड ए हाफ मेन’ स्टार एश्टन कुचर के घर पर पुलिस की सरगर्मी तब बढ़ गई जब कुचर के घर में सुबह सुबह ही खतरे की घंटी बज उठी.
एसशोबिज की खबर के अनुसार 35 वर्षीय अभिनेता के घर पर यह घटना तब घटी जब उनके घर पर रुके एक मेहमान ने घर में किसी के होने की आशंका से खतरे की चेतावनी देने वाला आपातकालीन बटन दबा दिया.
उनके दोस्त ने किसी घुसपैठिए की आवाज सुनी थी जिसके बाद उसने सुरक्षा प्रणाली के आपातकालीन बटन को दबा दिया. इसके बाद हथियारबंद पुलिस ने उनके घर पर आकर छानबीन की लेकिन वहां किसी संदिग्ध के होने का कोई सुराग नहीं मिला.
पिछले साल किसी ने कुचर के घर सेंधमारी के बारे में गलत सूचना दी थी कि जिससे सुरक्षा बलों के विशेष दस्ते को इस अभिनेता के घर पर आना पड़ा था. इस झूठे फोन के मामले में 12 वर्षीय एक लड़के को बाद में गिरफ्तार किया गया था.