मंच के बगैर खुद को जीवित महसूस नहीं करती : लेडी गागा
लंदन : लेडी गागा का कहना है कि वह खुद को तभी जीवित महसूस करती हैं जब वह मंच पर होती हैं.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, गायिका इस रविवार को एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्डस में अपने एलबम ‘आर्टपॉप’ से अपने एकल गीत ‘एप्लॉज’ को गाएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं मंच पर नहीं होती […]
लंदन : लेडी गागा का कहना है कि वह खुद को तभी जीवित महसूस करती हैं जब वह मंच पर होती हैं.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, गायिका इस रविवार को एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्डस में अपने एलबम ‘आर्टपॉप’ से अपने एकल गीत ‘एप्लॉज’ को गाएंगी.
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं मंच पर नहीं होती हूं तब मैं खुद को जीवित महसूस नहीं करती. लेकिन जब भी मैं मंच पर आती हूं, तब जो भी मैं सोचती हूं या महसूस करती हूं, उसे मंच पर प्रस्तुत करती हूं.’’गागा का कहना है कि वह खुद को किसी आम इंसान से अलग नहीं मानतीं क्योंकि हर किसी में एक रचनात्मक उर्जा होती है जिसे वे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.