फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे में दिखेंगे चार्ली हन्नाम, डकोटा जॉनसन

ई. एल जेम्स के कामुक उपन्यास ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ पर आधारित फिल्म के लिए फिलहाल डकोटा जॉनसन और चार्ली हन्नाम के नामों की चर्चा है जो एनास्तासिया स्टील और क्रिस्टियन ग्रे का किरदार निभा सकते हैं.इस फिल्म का निर्देशन सैम टेलर-जॉनसन करेंगे और फिल्म के अगले साल अगस्त तक रिलीज होने की संभावना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 11:11 AM

ई. एल जेम्स के कामुक उपन्यास ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ पर आधारित फिल्म के लिए फिलहाल डकोटा जॉनसन और चार्ली हन्नाम के नामों की चर्चा है जो एनास्तासिया स्टील और क्रिस्टियन ग्रे का किरदार निभा सकते हैं.इस फिल्म का निर्देशन सैम टेलर-जॉनसन करेंगे और फिल्म के अगले साल अगस्त तक रिलीज होने की संभावना है लेकिन अभी तक फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने फिल्म के कलाकारों के नाम की घोषणा नहीं की है.

एंटरटेनमेंट वीकली की खबर के अनुसार, एम्मा वाटसन से लेकर सैम के पति आरोन जॉनसन-टेलर जैसे नामचीन सितारों के नाम संभावित कलाकारों के तौर पर माने जा रहे हैं. जॉनसन और हन्नाम हालिया ऐसी हस्तियां हैं जिनका नाम भी संभावित कलाकारों की सूची में शामिल है.

Next Article

Exit mobile version