पिता बनें बाल्डविन, पत्नी हिलेरिया ने दिया बच्ची को जन्म
अभिनेता एलेक बाल्डविन की पत्नी हिलेरिया बाल्डविन ने एक बच्ची को जन्म दिया है जिसका नाम कैरमेन गैब्रीला रखा गया हैं.पहली बार मां बनी हिलेरिया ने ट्विटर के जरिए घोषणा की, ‘‘ हम हमारी बेटी कैमरेन गैब्रीला के जन्म की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं. वह बिल्कुल स्वस्थ है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं और […]
अभिनेता एलेक बाल्डविन की पत्नी हिलेरिया बाल्डविन ने एक बच्ची को जन्म दिया है जिसका नाम कैरमेन गैब्रीला रखा गया हैं.पहली बार मां बनी हिलेरिया ने ट्विटर के जरिए घोषणा की, ‘‘ हम हमारी बेटी कैमरेन गैब्रीला के जन्म की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं. वह बिल्कुल स्वस्थ है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं और एलेक इस बात से बहुत खुश हैं कि हम हमारे जीवन में एक नन्ही बच्ची का स्वागत करने जा रहे हैं.’’55 वर्षीय बाल्डविन और हिलेरिया का विवाह जून 2012 में हुआ था. बाल्डविन दूसरी बार पिता बने हैं. बाल्डविन और उनकी पूर्व पत्नी किम बासिंगर की भी एक बेटी है.