‘स्टिल द किंग’ में मुख्य किरदार में होंगे माइली साइरस के पिता बिली साइरस
लॉस एंजिलिस: गायिका माइली साइरस के पिता और ‘हैना मोंटेना’ के स्टार बिली रे साइरस नये टीवी शो ‘स्टिल द किंग’ में मुख्य किरदार निभायेंगे. एस शोबिज की खबर के अनुसार, 53 वर्षीय बिली इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाएंगे. यह कार्यक्रम 2016 की शुरुआत में प्रदर्शित किया जा सकता है. बिली इस शो के […]
लॉस एंजिलिस: गायिका माइली साइरस के पिता और ‘हैना मोंटेना’ के स्टार बिली रे साइरस नये टीवी शो ‘स्टिल द किंग’ में मुख्य किरदार निभायेंगे.
एस शोबिज की खबर के अनुसार, 53 वर्षीय बिली इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाएंगे. यह कार्यक्रम 2016 की शुरुआत में प्रदर्शित किया जा सकता है.
बिली इस शो के लेखक और कार्यकारी निर्माता भी हैं.