मुझे भूमिका पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा : क्लोई मोरेत्ज

अभिनेत्री क्लोई मोरेत्ज का कहना है कि युवा अभिनेत्रियों के लिए कम कहानियां होने की वजह से उन्हें अच्छी भूमिकाएं पाने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ता है.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 16 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि हॉलीवुड में अच्छे किरदार हासिल करने के लिए उन्हें जेनिफर लॉरेंस, शेलीने वूडले और हेली स्टीफील्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 10:25 AM

अभिनेत्री क्लोई मोरेत्ज का कहना है कि युवा अभिनेत्रियों के लिए कम कहानियां होने की वजह से उन्हें अच्छी भूमिकाएं पाने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ता है.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 16 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि हॉलीवुड में अच्छे किरदार हासिल करने के लिए उन्हें जेनिफर लॉरेंस, शेलीने वूडले और हेली स्टीफील्ड जैसे दूसरे युवा कलाकारों से लगातार स्पर्धा करनी पड़ी.

उन्होंने कहा, ‘‘यह मुश्किल है क्योंकि मेरी उम्र की अभिनेत्रियों के लिए बहुत कम किरदार हैं. यह मुश्किल है क्योंकि एक साल में मुश्किल से पांच ही कहानियां होती हैं और हमें एक के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है. खुद को सख्त बनाकर आपको अपनी भूमिका के लिए लड़ना पड़ता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं 14 साल की थी तब यह 100 फीसदी मुश्किल था. क्योंकि तब 14 साल की उम्र की अभिनेत्रियों के लिए महज दो ही कहानियां एक साल में होती थीं. इनमें से अधिकतर ऐसे बच्चे के बारे में होती थीं जो बहुत गुस्सैल हों. किरदारों में कोई विविधता नहीं थी.’’हालांकि उनका यह भी मानना है कि अच्छी युवा अभिनेत्रियों की संख्या बढ़ने से किरदारों की संख्या भी बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version