BOX OFFICE : ”फ्यूरियस 7” ने दो दिन में कमाये 24 करोड़

हॉलीवुड की फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की सातवीं सीरीज फिल्म ‘फ्यूरियस 7’ ने देश में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्‍म 2 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्‍म ने दो ही दिनों में 24 करोड़ से जयादा की कमाई कर ली है. आपको बता दें कि फिल्‍म देश की सबसे ज्‍यादा ओपनिंग करनेवाली फिल्‍म बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 2:35 PM

हॉलीवुड की फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की सातवीं सीरीज फिल्म ‘फ्यूरियस 7’ ने देश में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्‍म 2 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्‍म ने दो ही दिनों में 24 करोड़ से जयादा की कमाई कर ली है. आपको बता दें कि फिल्‍म देश की सबसे ज्‍यादा ओपनिंग करनेवाली फिल्‍म बन गई है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘द अमेजिंग स्पाइडरमैन 2’ के पास था. इस फिल्‍म ने भारत में 7.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. लेकिन इस फिल्‍म को ‘फ्यूरियस 7’ ने पछाड़ दिया है और यह दूसरे नंबर पर खिसक गई है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ कमजोर नजर आ रही है.

फिल्म 2डी, 3डी, आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स में दिखाई जा रही है. फिल्म पूरे भारत में लगभग 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वहीं आज सुशांत सिंह राजपूत की हॉलीवुड फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ भी रिलीज हुई है. दोनों आमने-सामने है अब देखना होगा कि बॉक्‍स ऑफिस पर कौन सी फिल्‍म ज्‍यादा कमाई करती है.

वहीं फिल्‍म की धमाकेदार कमाई को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म अभी कमाई के कई और रिकॉर्ड्स बनायेगी.

Next Article

Exit mobile version