घरेलू हिंसा देखकर टूट गयी थी : हैले बेरी
लंदन : जानीमानी अभिनेत्री हैले बेरी बचपन में उस दौरान पूरी तरह से टूट गयी थीं जब उन्होंने अपनी मां को उनके पति द्वारा पीटते हुए और सीढियों से धक्का देते हुए देखा था. उनका कहना है कि अभी भी वो इस वाकिये को भुला नहीं पाई हैं. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार 48 […]
लंदन : जानीमानी अभिनेत्री हैले बेरी बचपन में उस दौरान पूरी तरह से टूट गयी थीं जब उन्होंने अपनी मां को उनके पति द्वारा पीटते हुए और सीढियों से धक्का देते हुए देखा था. उनका कहना है कि अभी भी वो इस वाकिये को भुला नहीं पाई हैं.
फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार 48 वर्षीया अभिनेत्री जब सिर्फ पांच साल की थीं तो वह घरेलू हिंसा की गवाह बनी थीं और उसकी यादें उनके साथ हमेशा के लिए रह गयीं. उन्हें उनके पिछले रिश्ते से नाहला नाम की छह वर्ष की एक बेटी है और उनके पति ओलिवर मार्टिनेज से मैसेओ नाम का 16 महीने का एक बेटा है.
बेरी ने कहा,’ मैं घरेलू हिंसा की शिकार रही हूं. मैंने एक ऐसे इंसान से शादी नहीं जो मुझे मारता है, लेकिन मेरी मां ने की थी. वह अपनी बेटी को सशक्त और महिलाओं की ताकत बनते देखने के अलावा कुछ और नहीं चाहती थीं लेकिन ऐसा मुमकिन बनाने का कोई रास्ता नहीं होना मेरे लिए बहुत ही दुखद था.’