धन जुटाने के लिए लेनी क्रावित्ज के साथ केटी होम्स ने गाया गीत

अभिनेत्री केटी होम्स ने रॉकर लेनी क्रावित्ज के साथ मंच साझा करते हुए गीत गाया. कार्यक्रम में उनके साथ हास्य कलाकार ऐलेन डीजेनरस और राजनेता कॉलिन पॉवेल भी शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से किया गया. न्यूयार्क के हैम्प्टन्स में व्यवसायी रॉन पेरेलमैन के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 11:37 AM

अभिनेत्री केटी होम्स ने रॉकर लेनी क्रावित्ज के साथ मंच साझा करते हुए गीत गाया. कार्यक्रम में उनके साथ हास्य कलाकार ऐलेन डीजेनरस और राजनेता कॉलिन पॉवेल भी शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से किया गया.

न्यूयार्क के हैम्प्टन्स में व्यवसायी रॉन पेरेलमैन के घर आयोजित इस कार्यक्रम में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की पूर्व पत्नी भी मेहमानों में शामिल थीं.

न्यूयार्क पोस्ट की खबर के अनुसार, धन जुटाने के इस कार्यक्रम में बिली जोएल, एंजेलिका हस्टन, हावर्ड स्टर्न और जॉन मैकएनरोए भी शामिल हुए.

प्राप्त सूचना के मुताबिक कार्यक्रम में 30 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि एकत्रित की गई जिसका उपयोग शिक्षा और न्यूयार्क के अपोलो थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए होगा.

Next Article

Exit mobile version