‘‘बेसिक इंस्टिंक्ट’’ स्टार शैरोन स्टोन हर सुबह अपने तीनों बच्चों के कोई भी काम शुरु करने से पहले उन्हें गले जरुर लगाती हैं.डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, 55 वर्षीय स्टार को तीन बेटे रोन( 13 ), लेयर्ड(आठ )और सात वर्षीय किन हैं. शैरोन स्टोन ने कहा कि वह एक आम मां की तरह हैं जो अपने बच्चों के साथ सख्त नहीं होना चाहती. यही वजह उन्हें हर दिन अपने बच्चों को प्यार करने के लिए प्रेरित करती है.
स्टोन ने कहा, ‘‘हर रात मैं यह उम्मीद करती हूं कि मेरे बच्चे रात के खाने के वक्त टेबल पर मौजूद हों और कुछ भी करने से पहले वे अपना गृहकार्य जरुर पूरा कर लें.’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसके लिए थोड़ा प्रशिक्षण महत्वपूर्ण हो जाता है. सुबह..सुबह बच्चे बिस्तर से उठने के बाद किसी रॉकेट की तरह भागते हैं और हम हमेशा यही कहते हैं, ‘सबसे पहले सुबह की झप्पी’. यही नियम है.’’