सप्ताहांत में सर्वाधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म ”फास्ट एंड फ्यूरियस 7”

मुंबई : चर्चित फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड रुपये बटोरने के साथ पहले सप्ताहांत में सर्वाधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में डब करके रिलीज किया गया है. आपकों बता दें कि यह आखिरी फिल्म है जिसमें पॉल वाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 3:42 PM

मुंबई : चर्चित फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड रुपये बटोरने के साथ पहले सप्ताहांत में सर्वाधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में डब करके रिलीज किया गया है.

आपकों बता दें कि यह आखिरी फिल्म है जिसमें पॉल वाकर नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी करने से पहले ही एक कार हादसे में उनकी मौत हो गई थी. फिल्म में विन डिजल, ड्वेन जॉनसन, मिचेल रोड्रिगेज, लुंडाक्रिस, जोरडाना ब्रेवस्टर जैसे कलाकार भी हैं.

यूनीवर्सल पिक्चर्स इंडिया के महाप्रबंधक सरबजीत सिंह ने एक बयान में कहा, ‘ फास्ट एंड फ्यूरियस’ निश्चित तौर पर विश्व की सबसे बडी फ्रेंचाइजी में से एक है. हमने पहले सप्ताहांत में बडी कमाई की उम्मीद की थी. भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए यह एक बडी उपलब्धि है.’ भारतीय अभिनेता अली फजल ने भी इस फिल्म में अतिथि भूमिका निभाई है.

Next Article

Exit mobile version