एमटीवी मूवी अवार्ड्स में शैलिने वूडले ने जीते तीन पुरस्कार

लास एंजिलिस : अभिनेत्री शैलिने वूडले ने 22वें वार्षिक एमटीवी मूवी अवार्ड्स में तीन पुरस्कार अपने नाम किए. 23 वर्षीय शैलिन को ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ में दमदार भूमिका के लिए बेस्ट फीमेल परफार्मेंस और बेस्ट किस (अंसल एल्गोर्ट के साथ) का पुरस्कार मिला. इसके साथ ही शैलिने को एक विशेष पुरस्कार एमटीवी ट्रेलब्लेजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 12:20 PM

लास एंजिलिस : अभिनेत्री शैलिने वूडले ने 22वें वार्षिक एमटीवी मूवी अवार्ड्स में तीन पुरस्कार अपने नाम किए. 23 वर्षीय शैलिन को ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ में दमदार भूमिका के लिए बेस्ट फीमेल परफार्मेंस और बेस्ट किस (अंसल एल्गोर्ट के साथ) का पुरस्कार मिला. इसके साथ ही शैलिने को एक विशेष पुरस्कार एमटीवी ट्रेलब्लेजर भी दिया गया.

‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ को मूवी ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला. शैलिने ने कहा कि,’ मुझे लगता है कि इस पुरस्कार के हकदार जॉन ग्रीन हैं.’ ग्रीन उस उपन्यास के लेखक हैं जिस पर यह फिल्म आधारित है.

इसके अलावा ब्रैडले कूपर को बेस्ट मेल परफार्मेंस का पुरस्कार मिला. मेरिल स्टरीप को बेस्ट विलेन, रोबर्ट डॉउने जूनियर को जनरेशन पुरस्कार, चैनिंग टाटम को बेस्ट कॉमेडिक परफार्मेंस और केविन हर्ट को कॉमेडिक जीनियस पुरस्कार मिला.

Next Article

Exit mobile version